मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
Tag: Wafa Hindi Status
Wafa Shayari Hindi Mein – तमाम उमर जिंदगी से दूर
तमाम उमर जिंदगी से दूर रहे
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे
अब इससे बढ़कर वफ़ा – ए -सजा क्या होगी
की तेरे हो कर भी तुझसे दूर रहे ।
Wafa Shayari Hindi Mein – खुला फ़रेब-ए-मोहब्बत दिखाई देता है
खुला फ़रेब-ए-मोहब्बत दिखाई देता है
अजब कमाल है उस बे-वफ़ा के लहजे में
Wafa Shayari Hindi Mein – दुनिया के सितम याद न
दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद!
Wafa Shayari Hindi Mein – मोहब्बत से इनायत से वफ़ा
मोहब्बत से, इनायत से, वफ़ा से चोट लगती है !
बिखरता फूल हूँ, मुझको हवा से चोट लगती है !
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ !
तकल्लुफ़ से, बनावट से, अदा से चोट लगती है !!
Wafa Shayari Hindi Mein – वफ़ा कैसी कहाँ का इश्क़
वफ़ा कैसी कहाँ का इश्क़ जब सर फोड़ना ठहरा
तो फ़िर ऐ संगदिल तेरा ही संगे-आस्ताँ क्यों हो
Wafa Shayari Hindi Mein – हिचकियों में वफ़ा ढ़ूंढ रहा
हिचकियों में वफ़ा ढ़ूंढ रहा था,
कमबख़्त गुम हो गई दो घूंट पानी में……..!!
Wafa Shayari Hindi Mein – हुस्न हैं रंग हैंखूशबू हैं
हुस्न हैं ,रंग हैं,खूशबू हैं, अदा हैं मुझ में
मैं मोहब्बत हूँ, इबादत हूँ, वफ़ा हैं मुझ में
Wafa Shayari Hindi Mein – वफ़ा के नाम से वोह
वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे
Wafa Shayari Hindi Mein – अगर इश्क करो तो वफ़ा
अगर इश्क करो तो वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मुहब्बत नहीं होती !!