तेरे ख्यालों की रंगत का असर है मुझ पर,
मेरे रुख़सार ये जो लाल हुए जाते हैं।
Tag: Rukhsaar Hindi Status
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – बेवफ़ाई का मुझे जब भी
बेवफ़ाई का मुझे जब भी ख़याल आता है
अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – तू ने देखी है वह
तू ने देखी है वह पेशानी वह रुख़सार वह होंठ
ज़िन्दगी जिन के तसव्वुर में लुटा दी हमने
तुझ पे उठी हैं वह खोई-खोई साहिर आँखें
तुझको मालूम है क्यों उम्र गँवा दी हमने
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी
अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी आया न करो
मेरी आहों से ये रुख़सार न कुम्हला जायें
ढूँढती होगी तुम्हें रस में नहाई हुई रात
जाओ कलियाँ न कहीं सेज की मुरझा जायें
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – जब कभी बढ़ने लगे शाम
जब कभी बढ़ने लगे शाम के ठंढे साये,
तेरे दहके हुवे रुख़सार वहाँ काम आये
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – मेरे रुख़सार की लाली का
मेरे रुख़सार की लाली का राज़ ना पूछो,
बस किसी की नज़र है,जो दूर से भी गज़ब का असर रखती है!!!
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – कभी ये चूमती हैं लब
कभी ये चूमती हैं लब तेरे कभी रुख़सार
तूने ज़ुल्फ़ों को बहुत सर पे चढ़ा रखा है
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – गिरा पलकों से अश्क़ तो
गिरा पलकों से अश्क़ तो सोचा ना था,
रुख़सार पर हाथ तेरे संभाल लेंगे उन्हें !!
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – इस क़दर प्यार से ऐ
इस क़दर प्यार से ऐ जान-ए-जहाँ रक्खा है
दिल के रुख़सार पे इस वक़्त तेरी याद् ने हाथ..
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – इश्क़ की नर्म-निगाही से हिना
इश्क़ की नर्म-निगाही से हिना हों रुख़सार,
हुस्न वो हुस्न जो देखे से निखरता जाये !!