क़ासिद जीने के लिए सच छुपना है ज़रूरी
उनकी ख़ुशी के लिए तेरा मुस्कुराना है ज़रूरी
Tag: Muskurana Word Par Hindi Shayari
Muskurana Shayari Hindi Mein – सारा जहा उसी का है
सारा जहा उसी का है
जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा
जलाना जानता है
Muskurana Shayari Hindi Mein – फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है
Muskurana Shayari Hindi Mein – छू ले आसमान ज़मीन की
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
Muskurana Shayari Hindi Mein – खुदा करे सलामत रहें दोनों
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा
Muskurana Shayari Hindi Mein – धडकनों को कुछ तो काबू
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है…!
Muskurana Shayari Hindi Mein – रूठे हुये को मनाना ज़िंदगी
रूठे हुये को मनाना ज़िंदगी है;
दूसरों को हँसाना ज़िंदगी है ;
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ;
सब कुछ हार कर मुस्कुराना भी ज़िंदगी है
Muskurana Shayari Hindi Mein – किसी ने पुछा मुझसे क्या
किसी ने पुछा मुझसे क्या है तेरी जिन्दगी का खजाना,
मूझे अचानक याद आ गया तेरा वो हलके से मुस्कुराना !!
Muskurana Shayari Hindi Mein – महफ़िल में कुछ तो सुनाना
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है;
ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है,
कभी हम भी उनके अज़ीज़ थे,
आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।
Muskurana Shayari Hindi Mein – हमे तो बस उस का
हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था,
हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी !