बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती!
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती
Tag: Mom Dad Shayari In Hindi
Maa Baap Par Sher O Shayari – अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है l
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है l
Parents Par Hindi Shayari – औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली
Hindi Poetry On Parents – माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…
Maa Baap Par Sher O Shayari – मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए
मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!
Mummy Papa Par Shayari – माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…
Hindi Shayari On Mom Dad – घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे…
Mata Pita Par Hindi Shayari – ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की
ना ज़रूरत उसे पूजा
और पाठ की,
जिसने सेवा करी
अपनी माँ-बाप की
Maa Baap Par Shayari – टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!
Hindi Shayari Maa Baap Par – घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में