उनकी हर एक मुस्कराहट जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत गम हैं रूलाने को
Tag: Latest Muskurahat Shayari
Muskurahat Shayari Hindi Mein – मेरी मुस्कराहट का सबब बस
मेरी मुस्कराहट का सबब बस इतना है दोस्तों..
हालातों का मारा हूँ..पर हालातों से कभी हारा नहीं हूँ..
Muskurahat Shayari Hindi Mein – कितना कोशिश करते हैं ..
कितना कोशिश करते हैं ..
तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे…..
लेकिन हमारी मुस्कराहट में.
लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हमेशा……!!
Smile Shayari Hindi Mein – मैं अक्सर तन्हा रहता हूँ
मैं अक्सर तन्हा रहता हूँ, भीड़ में।
फिर तुम्हारी याद आती है, और मुस्कराहट साथ हो जाती है।
Muskurahat Shayari Hindi Mein – एक बार देख तो लेते
एक बार देख तो लेते आँखों की उदासियाँ,
मेरी मुस्कराहट से तुम क्यूँ फरेब खा गए..
Muskurahat Shayari Hindi Mein – तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है
तेरी खुशी ही मेरी जान है
कुछ भी कीमत नहीं मेरी ज़िन्दगी में
तेरा दोस्त होना ही मेरी शान है.
Muskurahat Shayari Hindi Mein – बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नज़र आते ही कम हो!
Muskurahat Shayari Hindi Mein – किसी के चेहरे की मुस्कराहट
किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा।।
Muskurahat Shayari Hindi Mein – मुस्कराहट यूँ मेरे दिल के
मुस्कराहट यूँ मेरे दिल के जख्मों को छुपा लेती है
माँ जैंसे अपने बच्चों के ऐबों को सबसे छुपा लेती है
Muskurahat Shayari Hindi Mein – एक ऐसा भी वक़्त होता
एक ऐसा भी वक़्त होता है,
जब मुस्कराहट भी आह होती है..!!