Inkaar Shayari Hindi Mein – साहिल के सुकूँ से किसे


साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन…
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है..

Inkaar Shayari Hindi Mein – हमने तो माँगा ही नहीं

हमने तो माँगा ही नहीं अपनी चाहत का सिला तुझसे,
कि शायद इनकार की भी फ़ुर्सत ना हो तेरे पास


Inkaar Shayari Hindi Mein – डर था कि इंकार ना

डर था कि इंकार ना कर दो, इसलिए मैं चुप था
अब जब तुमने बात छेड़ दी तो इकरार भी कर दो

Inkaar Shayari Hindi Mein – क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों

क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों ने ही किया था,
पर संविधान ने उन्हें हथियार मानने से इंकार कर दिया !!


Inkaar Shayari Hindi Mein – इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है

इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है लेकिन
इंकार-ए-मोहब्बत की अदा और ही कुछ है


Inkaar Shayari Hindi Mein – दीदार जो हुआ एक तिरछी

दीदार जो हुआ एक तिरछी निग़ाह से…!!!
क़दमो ने आगे चलने से इंकार कर दिया…!!!