हुस्न दिखाकर भला कब हुई है मोहब्बत…….!!
वो तो बस काजल लगाकर हमारी जान ले गयी…!!
Tag: Husn Word Par Hindi Shayari
Husn Shayari Hindi Mein – हुस्न ए मुजस्सिम हो या
हुस्न ए मुजस्सिम हो या साँवली सी सूरत..
इश्क़ अगर रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है.
Husn Shayari Hindi Mein – नज़र नज़र का फर्क है
नज़र नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं ;
महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है..
Husn Shayari Hindi Mein – मैं हुस्न हूँ….
मैं हुस्न हूँ….
मेरा रूठना है लाज़मी
तुम इश्क़ हो…..ज़रा अदब में रहा करो …..
Husn Shayari Hindi Mein – हमें भी ज़ल्वागाहे नाज़ तक
हमें भी ज़ल्वागाहे नाज़ तक ले कर चलो मूसा,
तुम्हें गश आ गया तो हुस्न ए जानाँ कौन देखेगा
Husn Shayari Hindi Mein – न देखना कभी आईना भूल
न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा
Husn Shayari Hindi Mein – ना चाहत ना मोहब्ब्त ना
ना चाहत, ना मोहब्ब्त, ना इश्क,
और ना वफा..!!
कुछ भी नहीं था उस शक्स के पास
सिवाये हुस्न के..!!
Husn Shayari Hindi Mein – कांच का जिस्म कहीं टूट
कांच का जिस्म कहीं टूट न जाये,
हुस्न वाले तेरी अंगड़ाइयो से डर लगता है
Husn Shayari Hindi Mein – देखी गई न हम से
देखी गई न हम से शिकस्त-ए-ग़ुरूर-ए-हुस्न
शरमा गए इरादा-ए-तर्क-ए-वफ़ा से हम
Husn Shayari Hindi Mein – गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में उनको
गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में उनको ये भी खबर नहीं,
कौन चाहेगा मेरे सिवा उनको उम्र ढल जाने के बाद..!