दर्द थोड़ा रहा पर हमने दिखाया बढ़कर
हमको मालूम है ये दौर नुमाइश का है
– हरि ओम
Best Love Shayari In Hindi
दर्द थोड़ा रहा पर हमने दिखाया बढ़कर
हमको मालूम है ये दौर नुमाइश का है
– हरि ओम
माना के अनमोल हो हसरत-ऐ-नायब हो तुम …!!
हम भी वो लोग हैं जो हर दहलीज़ पर नहीं मिलते …!!
रूठे हुये को मनाना ज़िंदगी है;
दूसरों को हँसाना ज़िंदगी है ;
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ;
सब कुछ हार कर मुस्कुराना भी ज़िंदगी है
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
ना कोई आहटे थी ना कोई साया था,
ऐसा क्यू लगा जैसे कोई आया था |
आरज़ू तुमको क्या पता मैं देता,
उसके खवाबो मे घर बसाया था |
जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो..!!
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
हम तो यूँ अपनी ज़िन्दगी से मिले
अजनबी जैसे अजनबी से मिले
जिस तरह आप हम से मिलते हैं
आदमी यूँ न आदमी से मिले !!!!
मुझमें कितने राज़ हैं बतलाऊं क्या ?
बंद एक मुद्दत से हूं खुल जाऊं क्या?
आजिज़ी,मिन्नत,खुशामद,इल्तिज़ा,
और मैं क्या-क्या करूं मर जाऊं क्या?
ना जाने वो कितने नाराज़ है मुझसे
कल रात ख्वाब में भी मिलें तो बात नही की…
घर के चूल्हे को भरम है कि वो पालता है हमें,
प्यार तो माँ की हथेली से चुराती हैं.. रोटियाँ