Chand Shayari Hindi Mein – तेरे लब से बढ़कर गुलाब


तेरे लब से बढ़कर गुलाब का रंग लाल क्या होगा
तेरे शबाब से बढ़कर चाँद का शबाब क्या होगा।

Chand Shayari Hindi Mein – आसमां में खलबली है सब

आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं…..
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए…

कहो तो आपका नाम ले लू्ं…..


Chand Shayari Hindi Mein – ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म

ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें..

Chand Shayari Hindi Mein – ऐ रात तुम तो मोहब्बत

ऐ रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो..
हमारी तो आदत है, चाँद की रखवाली करना…


Chand Shayari Hindi Mein – हर सपना कुछ पाने से

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!


Chand Shayari Hindi Mein – पत्थर की है दुनिया जज़्बात

पत्थर की है दुनिया जज़्बात नहीं समझती
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती..