Bhool Shayari Hindi Mein – कुछ एहतियात परिंदे भी रखना


कुछ एहतियात परिंदे भी रखना भूल गए
कुछ इंतिक़ाम भी आँधी ने बदतरीन लिए

Bhool Shayari Hindi Mein – बडे अंधेरे हैं तेरी आँखों

बडे अंधेरे हैं तेरी आँखों के मयखाने में
डर है जो भटका तो घर भूल ना जाऊँ।।


Bhool Shayari Hindi Mein – अब और क्या किसिसे मरासीम

अब और क्या किसिसे मरासीम बढ़ाए हम
ये भी बहुत है तूजको अगर भूल पाए हम

Bhool Shayari Hindi Mein – मैं ही जब ख़ुद को

मैं ही जब ख़ुद को भूल बैठा हूँ
कौन रक्खेगा अब ख़याल मेरा


Bhool Shayari Hindi Mein – आज किसी की दुआ की

आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है…


Bhool Shayari Hindi Mein – तुम जायदाद हो मेरी इस

तुम जायदाद हो मेरी इस जिंदग़ी की,
जो तुम्हे भूल गया तो फ़क़ीर हो जाऊंगा !!