Bewafa Shayari Hindi Mein – Dil Ki Dehlij Par Dastak Ab Na De


दिल की दहलीज़ पर दस्तक अब न दे ।
कोई नया ज़ख्म नया फरेब अब न दे !!
बावफा थे तो क्यों गए थे रूठ के,
तू बेवफ़ा हैं वफ़ा का भरम अब न दे !!..

Selected Sher O Shayari – है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की

है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा , ना कोशिश कर आज़माने की …!!


Selected Sher O Shayari – होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं

होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं ……
आँखों को ये हुनर… कभी आया ही नहीं ……

Selected Sher O Shayari – हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..


Selected Sher O Shayari – हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा

हालात की दलील देकर उन्होनें साथ छोङ़ा , तो हम आहत नहीं हुए ….,
सोचा हमसे ना सही , चलो किसी से तो वफ़ा निभाई उन्होने…

Selected Sher O Shayari – हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ

हर ज़ुल्म तेरा याद है भूला तो नहीं हूँ,
ऐ वादा फरामोश मैं तुझ सा तो नहीं हूँ..


Selected Sher O Shayari – हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है

हमें भुलाकर सोना तो तेरी आदत ही बन गई है, अय सनम;
किसी दिन हम सो गए तो तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी।