Wafa Shayari Hindi Mein – मोहब्बत का नतीजा दुनिया में


मोहब्बत का नतीजा, दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का, उन्हें भी हमने बेवफा देखा.

Wafa Shayari Hindi Mein – तमाम उमर जिंदगी से दूर

तमाम उमर जिंदगी से दूर रहे
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे
अब इससे बढ़कर वफ़ा – ए -सजा क्या होगी
की तेरे हो कर भी तुझसे दूर रहे ।


Wafa Shayari Hindi Mein – खुला फ़रेब-ए-मोहब्बत दिखाई देता है

खुला फ़रेब-ए-मोहब्बत दिखाई देता है
अजब कमाल है उस बे-वफ़ा के लहजे में

Wafa Shayari Hindi Mein – मोहब्बत से इनायत से वफ़ा

मोहब्बत से, इनायत से, वफ़ा से चोट लगती है !
बिखरता फूल हूँ, मुझको हवा से चोट लगती है !
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ !
तकल्लुफ़ से, बनावट से, अदा से चोट लगती है !!


Wafa Shayari Hindi Mein – हुस्न हैं रंग हैंखूशबू हैं

हुस्न हैं ,रंग हैं,खूशबू हैं, अदा हैं मुझ में
मैं मोहब्बत हूँ, इबादत हूँ, वफ़ा हैं मुझ में


Wafa Shayari Hindi Mein – अगर इश्क करो तो वफ़ा

अगर इश्क करो तो वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मुहब्बत नहीं होती !!