Izhaar Shayari Hindi Mein – मोहब्बत की मशाल से इनकार


मोहब्बत की मशाल से इनकार इज़हार मे बदल गए
वो भी निखर निखर गया हम भी निखर निखर गए

Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना

इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था ‘शेफ़्ता’
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया


Izhaar Shayari Hindi Mein – तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों

तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।

Izhaar Shayari Hindi Mein – तुझे मिनटों तक़ते रहना और

तुझे मिनटों तक़ते रहना और फिर मुस्कुरा देना,
यूं इज़हार करना भी मग़र फिर छुपा देना।


Izhaar Shayari Hindi Mein – यूँ घुटनों पे इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?

यूँ
घुटनों पे
इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?
जब होना होगा,
सिर के बल होना होगा।


Izhaar Shayari Hindi Mein – किसी भी तरह वो इज़हार

किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।