चलो अब जाने भी दो,
क्या करोगे दास्ताँ सुनकर!!
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं,
और बयाँ हम से होगा नहीं…
Tag: 4 lines sad shayari
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – माना के किस्मत पे मेरा कोई
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म
तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते;
हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते;
हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें;
जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते।
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
- Shayari To Admire Beauty of Girlfriend
- Shayari To Impress Someone
- Shayari To Propose For Love
- Shayari When Breakup But Still hope
- Shayari When Breakup Permanently
- Shayari When Dreaming About Perfect Love
- Shayari When Fall In Love
- Shayari When Feeling Lonely
- Shayari When Heart Broken
- Shayari When In Love (Romance)
- Shayari When Love At First Sight
- Shayari When Lover Starts Ignoring You
- Shayari When Missing Someone
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – कोई वादा नहीं फिर भी प्यार
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – हमने उनसे कहा की अब छोड़
हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया
और कहा …छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – सदियों से जागी आँखों को एक
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – ये इश्क भी क्या चीज़ है
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं……
Missing You Very Much Hindi Shayari – Miss U Hindi Poetry 4 Lines
आज कुछ कमी है तेरे बगैर
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर।
Best Ever Sad Shayari In Hindi – Har Ek Chehre Pe Guman Uska Tha
Har Ek Chehre Pe Guman Uska Tha;
Basa Na Koi Dil Mein Ye Khaali Makaan Uska Tha;
Tamam Dukh Mit Gaye Mere Dil Se Lekin;
Jo Na Mit Saka Woh Ek Naam Uska Tha!
Sad Love Sher O Shayari – Heart Touching 4 Lines Shayari
Ek Ajeeb Dastan Hai, Mere Afsaane Kee;
Maine Pal Pal Kee Kosish, Uske Pass Jaane Kee;
Naseeb The Meri Ya, Sazish Zamane Kee;
Door Hui Mujhse Utni, Jitni Umeed Thi Kareeb Aane Kee!