
Chand Shayari For GF | Girlfriend | Shokhi | Adaa | Shararat
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
Best Love Shayari In Hindi
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
बिखरी हुई ज़ुल्फें तेरी आँखों का ये काजल
करने को मेरा क़त्ल ये सामान बहुत है
Sanchit Pandey
Read More:
तेरी आंखों की सहुलत हो मयस्सर जिस को
वह भला चांद सितारों को कहां देखेगा
हुस्न रुबरू हो और हुस्न भी तेरे जैसा
फिर कोई दिल के खसारों को कहां देखेगा
Also Read :
Watch This Shayari As Youtube Shorts Video:
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
चाँद सा जब कहा तो गिला करने लगे,
बोले, चाँद कहिये न… चाँद सा क्या है।
––––––––––––––––––––––––––
Tareef Shayari In Hindi
ये अदा ये अंदाज यु मुस्कराना तेरा,
कईयों को डुबो गया आखो के सागर में
––––––––––––––––––––––––––
Read more
मेरी पसंद बहुत लाज़वाब होती है
नहीं यक़ीन तो एक बार आईना देखो
बात-बात में, हर बात में….तेरी बात का आ जाना
अच्छा लगता है यूँ तेरा ….दिलो-दिमाग पे छा जाना…
ये सुर्ख लब..ये रुखसार..और* *ये…मदहोश नज़रें…!*
*इतने कम फासलों पर तो…मयखाने भी नहीं होते…!!*
तुम और तुम्हारी चाहत, मिले ना मिले
ये तो किस्मत की बात है,
पर बड़ा सुकून सा मिलता है
ख्वाबों ख्यालों में तुम्हें अपना मानकर.
कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है हमारे जख्मों को सुखाने के लिए।
क्या इल्जा़म लगाओगे मेरी आशिकी पर,
हम तो साँस भी तुम्हारी यादों से पूछ कर लेते है…