Chuninda 25 Tehzeeb Hafi Shayari Hindi Mein – Hafi Poetry Wallpapers


Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Gale Milna Na Milna To Teri Marji Hai Lekin
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Gale Milna Na Milna To Teri Marji Hai Lekin

Tehzeeb Hafi Shayari Hindi Mein – Hafi Poetry Wallpapers

गले मिलना ना मिलना तो तेरी मर्ज़ी है लेकिन
तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Zindagi Bhar Phool Hi Bhijwaoge
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Zindagi Bhar Phool Hi Bhijwaoge

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

ज़िन्दगी भर फूल ही भिजवाओगे
या किसी दिन खुद भी मिलने आओगे

खुद को आईने में कम देखा करो
एक दिन सूरज-मुखी बन जाओगे

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Jo Tere Sath Rehte Hue Sogwar Ho
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Jo Tere Sath Rehte Hue Sogwar Ho

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

जो तेरे साथ रहते हुए सोगवार हो
लानत हो ऐसे शख़्स पे और बेशुमार हो

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Tum Bahut Khush Rahogi Mere Sath
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Tum Bahut Khush Rahogi Mere Sath

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

तुम बहुत खुश रहोगी मेरे साथ
वैसे हर एक की अपनी मर्ज़ी है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Mohabbat Vohabbat Bada Jante Ho
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Mohabbat Vohabbat Bada Jante Ho

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है मोहब्बत – वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हो

ये ज्योग्राफिया, फ़लसफ़ा, साइकोलाॅजी, साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है मगर उसके घर का पता जानते हो ?

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Tu Kisi Aur Hi Duniya Mein Mili Thi Mujhse
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Tu Kisi Aur Hi Duniya Mein Mili Thi Mujhse

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे
तू किसी और ही मौसम की महक लाई थी

डर रहा था कि कहीं ज़ख़्म न भर जाएँ मेरे
और तू मुट्ठियाँ भर-भर के नमक लाई थी

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Tera Chup Rehna Mere Zehan Mein Kya Baith Gaya
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Tera Chup Rehna Mere Zehan Mein Kya Baith Gaya

Tehzeeb Hafi Shayari Wallpaper Hindi Mein

तेरा चुप रहना मेरे ज़हन में क्या बैठ गया
इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Jo Tujhe Dekh Le Tira Ho Jaye
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Jo Tujhe Dekh Le Tira Ho Jaye

Tehzeeb Hafi Poetry Wallpaper Hindi Mein

दिल मोहब्बत में मुब्तला हो जाए
जो अभी तक न हो सका हो जाए

तुझ में ये ऐब है कि ख़ूबी है
जो तुझे देख ले तिरा हो जाए

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Dhup Pade Uspar To Tum Badal Ban Jana
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Dhup Pade Uspar To Tum Badal Ban Jana

Tehzeeb Hafi Poetry Wallpaper Hindi Mein

धूप पड़े उस पर तो तुम बादल बन जाना
अब वो मिलने आये तो उसको घर ठहराना।

तुमको दूर से देखते देखते गुज़र रही है
मर जाना पर किसी गरीब के काम न आना।

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Picture - Bichhad Kar Uska Dil Lag Bhi Gaya To Kya Lagega
Tehzeeb Hafi Shayari Picture – Bichhad Kar Uska Dil Lag Bhi Gaya To Kya Lagega

Tehzeeb Hafi Poetry Wallpaper Hindi Mein

बिछड़कर उसका दिल लग भी गया तो क्या लगेगा
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा

मैं मुश्किल में तुम्हारे काम आऊँ या ना आऊँ
मुझे आवाज़ दे लेना तुम्हे अच्छा लगेगा

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Hindi Sher O Shayari Collection

तुमने कैसे उसके जिस्म की खुशबू से इन्कार किया
उस पर पानी फेंक के देखो कच्ची मिट्टी जैसा है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Hindi Sher O Shayari Collection

तू भी कब मेरे मुताबिक मुझे दुख दे पाया
किस ने भरना था ये पैमाना अगर खाली था

एक दुख ये कि तू मिलने नही आया मुझसे
एक दुख ये है उस दिन मेरा घर खाली था

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Hindi Sher O Shayari Collection

दास्ताँ हूँ मैं इक तवील मगर
तू जो सुन ले तो मुख़्तसर भी हूँ

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Hindi Poetry Collection

पराई आग पे रोटी नहीं बनाऊँगा
मैं भीग जाऊँगा छतरी नहीं बनाऊँगा

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Hindi Poetry Collection

पहले उसकी खुशबू मैंने खुद पर तारी की
फिर मैंने उस फूल से मिलने की तैयारी की

इतना दुख था मुझको तेरे लौट के जाने का
मैंने घर के दरवाजों से भी मुंह मारी की

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari In Hindi

मुझको किस दश्त से लाई थी कहां छोड़ गई
इन हवाओं से कोई पूछने वाला भी नहीं

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari In Hindi

मैं उसे ना-क़ाबिल-ए-बर्दाश्त समझा था मगर
वो मेरे दिल में रहा और अच्छा ख़ासा रह गया

वो जो आधे थे तुझे मिलकर मुक़म्मल हो गए
जो मुक़म्मल था वो तेरे ग़म में आधा रह गया

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Ghazal Shayari In Hindi

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Ghazal Shayari In Hindi

मैं जिस के साथ कई दिन गुज़ार आया हूँ
वो मेरे साथ बसर रात क्यूँ नहीं करता

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Chuninda Shayari Hindi Mein

मैं तुझे छोड़ कर चला जाऊँ
साया दीवार से जुदा हो जाए

दिल भी कैसा दरख़्त है ‘हाफ़ी’
जो तिरी याद से हरा हो जाए

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Chuninda Shayari Hindi Mein

यूँ नहीं है कि फ़क़त मैं ही उसे चाहता हूँ
जो भी उस पेड़ की छाँव में गया बैठ गया

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Best Shayari Hindi Mein

ये आईने में जो मुस्का रहा है
मेरे होठों का दुःख दोहरा रहा है

मेरी मर्ज़ी मैं उसपे जो लुटाऊ
तुम्हारी जेब से क्या जा रहा है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Best Shayari Hindi Mein

ये एक बात समझने में रात हो गई है
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Status Hindi Mein

ये किस ने बाग से उस शख्स को बुला लिया है
परिंद उड़ गए पेड़ो ने मुँह बना लिया है

उसे पता था मैं छूने में वक्त लेता हूँ
सो उस ने वस्ल का दौरानीया बढा लिया है

––––––––––––––––––––––––––

Tehzeeb Hafi Shayari Status Hindi Mein

रुक गया है वो या चल रहा है हमको सब कुछ पता चल रहा है
उसने शादी भी की है किसी से और गाँव में क्या चल रहा है