
Chand Shayari For GF | Girlfriend | Shokhi | Adaa | Shararat
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
Best Love Shayari In Hindi
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
बिखरी हुई ज़ुल्फें तेरी आँखों का ये काजल
करने को मेरा क़त्ल ये सामान बहुत है
Sanchit Pandey
Read More:
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक!
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
जिस्म ढका है, ज़ुल्फ़ बँधी है, रुखसारों तक पर्दा है
लेकिन जान का दुश्मन तो ये काजल भी हो सकता है।
गर मिली फुर्सत तो तेरी ज़ुल्फ़ भी सुलझा दूंगा
अभी तो लगा हूँ गर्दिशे हालात को सुलझाने में!
मुझ को हालात में उलझा हुआ रहने दे यूँही
मैं तिरी ज़ुल्फ़ नहीं हूँ जो सँवर जाऊँगा
हाथ पहुँचे भी न थे ज़ुल्फ़ तक “मोमिन”,
हथकड़ी डाल दी ज़ालिम ने ख़ता से पहले
यूँ भी मिला है हुस्न का अंदाज़ इश्क़ में
बिखरी है उन की ज़ुल्फ़ परेशाँ हुआ हूँ मैं
चाँद चेहरा, ज़ुल्फ़ दरिया, बात ख़ुशबू,दिल चमन
इक तुम्हें देकर ख़ुदा ने दे दिया क्या-क्या मुझे
ज़ंजीर ज़ुल्फ़-ए-सियाह समुंदर निगाह-ए-शोख़
जाऊँ कहाँ फ़रार का रस्ता कोई तो हो….