Winter Shayari Hindi Mein – सर्द रातों को सताती है


सर्द रातों को सताती है जुदाई तेरी,
आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी..

Winter Shayari Hindi Mein – अहसासों का बर्फ हो जाना

अहसासों का बर्फ हो जाना
यूँ मुमकिन नही साहिब..
.

कुछ तो इसमें कसूर
बेवफाई के सर्द मौसम का भी है..!


Winter Shayari Hindi Mein – याद दिलाता है ये सर्द

याद दिलाता है ये सर्द मौसम,
किसी के लहजे का सर्द होना..!!!

Winter Shayari Hindi Mein – बारिश में भीगी हल्की सर्द

बारिश में भीगी हल्की सर्द हवाएँ, बैचैन करवटों में दबे मेरे कुछ अल्फ़ाज़.
अगर तुम मिल जाओ तो इन अल्फाज़ो को इनकी कहानी मिल जाये.


Winter Shayari Hindi Mein – इस ख़्याल को हक़ीकत का

इस ख़्याल को हक़ीकत का मोढ़ देना,,,
सर्द हवाओं में तुम, मुझको ओढ़ लेना…!


Winter Shayari Hindi Mein – सर्द हवा तन्हाई और यादों

सर्द हवा, तन्हाई और यादों का हुजूम
दिसंबर है या, है फिर ये हादसा कोई !!