Umeed Shayari Hindi Mein – बड़ी उम्मीद से


बड़ी उम्मीद से आता तेरी दहलीज पर अक्सर
है परवाने का ये मकसद शमा के साथ जल जाए

Umeed Shayari Hindi Mein – कभी ना कभी वो मेरे

कभी ना कभी वो मेरे बारे में सोचेगी जरूर…..!
कि हासिल होने की उम्मीद ना थी फिर भी मोहब्बत करता था….!!


Umeed Shayari Hindi Mein – हो सके तो सबसे उम्मीद

हो सके तो सबसे,
उम्मीद ना लगाना।
खुद पर कर विश्वास,
अपनी ज़िन्दगी को रंगों से सजाना।

Umeed Shayari Hindi Mein – हद से ज्यादा प्यार तुम

हद से ज्यादा प्यार तुम से है
मेरी हर उम्मीद तुम से है
मेरी जिन्दगी मे तुम ही तुम हो
मेरी हर सांस का रिश्ता बस तुम से है


Umeed Shayari Hindi Mein – एक पत्थर मोम हो जाए

एक पत्थर मोम हो जाए इसी उम्मीद पर…
हम नमाज़े इश्क़ पढ़ पढ़ कर दुआ करते रहे


Umeed Shayari Hindi Mein – न दीद है न सुख़न

न दीद है न सुख़न अब न हर्फ़ है न पयाम
कोई भी हीला-ए-तस्कीं नहीं और आस बहुत है
उम्मीद-ए-यार नज़र का मिज़ाज दर्द का रंग
तुम आज कुछ भी न पूछो कि दिल उदास बहुत है