साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से..
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन..
और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं….
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!
सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!
कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले,
आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है।
रक्षाबंधन मुबारक हो।
बहन के लिए हिंदी शायरी – हिंदी पोएट्री फॉर सिस्टर
SEARCH TAGS:-
भाई बहन के रिश्तों पर अनमोल वचन, भाई बहन शायरी, Brother And Sister Love Quotes In Hindi, Bhai Bahan Status In Hindi, Bhai Behan Quotes, Bhai Bahan Status, Bhai Behan Shayari, Bhai Behan Shayari In Hindi, Happy Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi, Rakhi Shayari, Raksha Bandhan Shayari For Sister, Raksha Bandhan Shayari In Hindi,Raksha Bandhan Shayari For Brother