बताओ ना हम लगते थे कैसे ???
तुम्हें तो याद होगा हँसना हमारा …..
Category: Sad Shayari
Sad Hindi 4 Lines Shayari – Mujhe Azaad Na Kar
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
Hindi Shayari – ख़ुद को डाँटूगा
ख़ुद को डाँटूगा सारी बातों पे…
जाने किस बात पर ख़फ़ा हो तुम !!
Hindi Shayari – सब पा लिया
सब पा लिया तुझसे इश्क करके
.
जो रह गया वो “तू” ही था..!
Hindi Shayari – वो शौकिन थी जिस्म से मोहब्बत की
वो शौकिन थी जिस्म से मोहब्बत की
और मैं बेगाना रूह का आशिक था..
Hindi Shayari – मुलाक़ातें तो आज भी हो जाती हैं
💞मुलाक़ातें तो आज भी हो जाती हैं तुम से
मेरे ख्वाब किसी मजबूरी के मोहताज़ नहीं है..
Hindi shayari – बिछड़ने वाले में सबकुछ था
बिछड़ने वाले में सबकुछ था
मगर…..बेवफाई नहीं थी…!!
Hindi Shayari – कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती है
कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती है।
आज भी वो किसी के प्यार में जीती है
Hindi Shayari – अजनबी ख़्वाहिशें सी
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ……
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ…..
Hindi Shayari – मिल लेंगे हम
मिल लेंगे हम
अपने ही गले,,
डाल के बांहे
ऐ बिछड़े हुए शख्स …
तुझे ईद मुबारक़
😥😏