
Mere Paas Tum Ho Shayari By Rahat Fateh Ali Khan / Khalil Ur Rehman Qamar
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
Best Love Shayari In Hindi
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
दर्द थोड़ा रहा पर हमने दिखाया बढ़कर
हमको मालूम है ये दौर नुमाइश का है
– हरि ओम
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
बगैर उसको बताये निभाना पड़ता है
ये इश्क राज है इसको छुपाना पड़ता है
मैं अपने ज़हन की ज़िद से बहुत परेशान हूं
तेरे ख्याल़ की चौखट पे आना पड़ता है
तेरे बगैर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है?
ये कैसा प्यार है? हर दिन जताना पड़ता है
सब पा लिया तुझसे इश्क करके
.
जो रह गया वो “तू” ही था..!
वो शौकिन थी जिस्म से मोहब्बत की
और मैं बेगाना रूह का आशिक था..
💞मुलाक़ातें तो आज भी हो जाती हैं तुम से
मेरे ख्वाब किसी मजबूरी के मोहताज़ नहीं है..
बिछड़ने वाले में सबकुछ था
मगर…..बेवफाई नहीं थी…!!
कॉफ़ी में चाय मिलाकर पीती है।
आज भी वो किसी के प्यार में जीती है
अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ,
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ……
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया,
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ…..