मेरी पसंद बहुत लाज़वाब होती है
नहीं यक़ीन तो एक बार आईना देखो
Category: Romantic Shayari
Hindi Shayari – बात-बात में
बात-बात में, हर बात में….तेरी बात का आ जाना
अच्छा लगता है यूँ तेरा ….दिलो-दिमाग पे छा जाना…
Hindi Shayari – ये सुर्ख लब..ये
ये सुर्ख लब..ये रुखसार..और* *ये…मदहोश नज़रें…!*
*इतने कम फासलों पर तो…मयखाने भी नहीं होते…!!*
Hindi Shayari – तुम और तुम्हारी चाहत
तुम और तुम्हारी चाहत, मिले ना मिले
ये तो किस्मत की बात है,
पर बड़ा सुकून सा मिलता है
ख्वाबों ख्यालों में तुम्हें अपना मानकर.
Hindi Shayari – कोई दवा नहीं
कोई दवा नहीं चाहिए इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है हमारे जख्मों को सुखाने के लिए।
Hindi Shayari – क्या इल्जा़म लगाओगे मेरी
क्या इल्जा़म लगाओगे मेरी आशिकी पर,
हम तो साँस भी तुम्हारी यादों से पूछ कर लेते है…
Hindi Shayari – तेरी हलकिसीं “मुस्कान” से
तेरी हलकिसीं “मुस्कान” से ही”……!
मेरी “मोहब्बत” की “उम्र” आबाद है”…….!!
Hindi Shayari – गले से लिपटे हैं
गले से लिपटे हैं वो….बिजली के डर से,,,
ऐ खुदा आसमाँ से कह दो..दो दिन बरसे…
Hindi Shayari – साथ दो हमारा
“साथ” दो हमारा, “जीना” हम सिखायेँगे,
“मंजिल” तुम पाओ, “रास्ता” हम बनायेँगे !
Hindi Shayari – बेशक़ फासले है
बेशक़ फासले है दरमियां हमारे
फिर भी सामने होती हो हमारे
यू ही रहना सुकूँ मिलता है मुझे
आमने_सामने होने का मौका
मिलता है मुझे ।।