ठीक कहते हो नज़ाकत में नशा होता है,
सादगी का भी मगर अपना मज़ा होता है !
Category: Nazakat Shayari
Nazakat Shayari Hindi Mein – तेरा अहसास बहुत नज़ाकत से
तेरा अहसास बहुत नज़ाकत से मेरे साथ रहता है
ख़्वाबों में भी साये की तरह ही साथ चलता है….
Nazakat Shayari Hindi Mein – “वक़्त” की नज़ाकत ओर “वक़्त”
“वक़्त” की नज़ाकत ओर “वक़्त” का तकाज़ा।
जिसने भी समझी “वक़्त” ने उसको नवाज़ा।।
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
- Shayari To Admire Beauty of Girlfriend
- Shayari To Impress Someone
- Shayari To Propose For Love
- Shayari When Breakup But Still hope
- Shayari When Breakup Permanently
- Shayari When Dreaming About Perfect Love
- Shayari When Fall In Love
- Shayari When Feeling Lonely
- Shayari When Heart Broken
- Shayari When In Love (Romance)
- Shayari When Love At First Sight
- Shayari When Lover Starts Ignoring You
- Shayari When Missing Someone
Nazakat Shayari Hindi Mein – तुम्हें मखमल की सिलवट भी
तुम्हें मखमल की सिलवट भी चुभे है हद नज़ाकत की
हमें कांटें हो या पत्थर सब अपने संग सुलाते हैं
Nazakat Shayari Hindi Mein – नज़ाकत ऐसी की गुलाब शर्माये हया
नज़ाकत ऐसी की गुलाब शर्माये
हया ऐसी निगाहों से छुईमुई बन जाये
रब़ ऐसा करिश्मा मिट्टी का बनाया क्यों
न देखो दिल थरथराये जो देखो होश उड़ जाये
Nazakat Shayari Hindi Mein – छूट रहा है धीरे-धीरे इक
छूट रहा है धीरे-धीरे इक अहम हिस्से का साथ,
ये वक्त की नज़ाकत है या नसीब की लिखावट…
Nazakat Shayari Hindi Mein – लम्हों में बदल जाते हैं……….
लम्हों में बदल जाते हैं………. मौसम के भी तेवर;.
क़ुदरत की नज़ाकत भी हसीनों से कम नहीं..
Nazakat Shayari Hindi Mein – नाज़ है गुल को नज़ाकत
नाज़ है गुल को नज़ाकत पे चमन में ऐ ‘ज़ौक़’
उस ने देखे ही नहीं नाज़-ओ-नज़ाकत वाले
Nazakat Shayari Hindi Mein – नाज़ुक था वक़्त इसलिए वक़्त
नाज़ुक था वक़्त इसलिए वक़्त के नज़ाकत को समझते रहे,
कैसे पलट जाता है सिक्का ज़िंदगी का हम उस हक़ीक़त को समझते रहे ।
Nazakat Shayari Hindi Mein – वक़्त की नज़ाकत समझते हुए
वक़्त की नज़ाकत समझते हुए, इजाजत मांगना हमारी तहज़ीब थी…
लेकिन तुम्हारा हँस कर इजाजत दे देना – उफ्फ्फ… हमें बहुत नागवार गुज़रा.