Tu Nahi Aur Sahi Aur Nahi Aur Sahi Shayari – Attitude Shayari
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
Best Love Shayari In Hindi
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया!
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यों हो
मुझ से शर्माते हो तो सामने आते क्यों हो
तुम कभी मेरी तरह कर भी लो इकरार -ए -वफ़ा
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो
अश्क आँखों में मेरी देख के रोते क्यों हो
दिल भर आता है तो फिर दिल को दुखाते क्यों हो
इन से वाबस्ता है जब मेरा मुक़द्दर फिर तुम
मेरे शानों से ये ज़ुल्फ़ हटाते क्यों हो
रोज़ मर मर के मुझे जीने को कहते क्यों हो
मिलने आते हो तो फिर लौट के जाते क्यों हो
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे,
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे ।
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है,
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे ॥
Pyar usse iss qadar karta chala jaaun,
Wo zakhm de aur main bharta chala jau
Usski zid hai ki wo mujhe maar hi dale,
To meri b zid hai ki uspe marta chala jaau..
Jane Kis Baat Ki Mujhko Saja Deta Hai
Meri Hasti Hui Ankhon Ko Rula Deta Hai
Ek Muddat Se Khabar Bhi Nahi Hai Uski
Koi Is Tarah Bhi Kya Apno Ki Bhula Deta Hai