
Mere Paas Tum Ho Shayari By Rahat Fateh Ali Khan / Khalil Ur Rehman Qamar
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
Best Love Shayari In Hindi
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते
दिल की दहलीज़ पर दस्तक अब न दे ।
कोई नया ज़ख्म नया फरेब अब न दे !!
बावफा थे तो क्यों गए थे रूठ के,
तू बेवफ़ा हैं वफ़ा का भरम अब न दे !!..
वो जिसकी याद मे हमने खर्च दी जिन्दगी अपनी।
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया ।।
Tum Haqeeqat Ho Ya Faraib Meri Aankhon Ka
Na Dil Say Niqaltay Ho Na Zindagi Mein Aatey Ho…!
Ek Ajeeb Dastan Hai, Mere Afsaane Kee;
Maine Pal Pal Kee Kosish, Uske Pass Jaane Kee;
Naseeb The Meri Ya, Sazish Zamane Kee;
Door Hui Mujhse Utni, Jitni Umeed Thi Kareeb Aane Kee!
तुम भी चाहत के समन्दर में उतर जाओगे,
खुशनुमा से किसी मंजर पे ठहर जाओगे ।
मैने यादों में तुम्हें इस तरह पिरोया है,
मै जो टूटी तो सनम तुम भी बिखर जाओगे ॥