Judai Shayari Hindi Mein – हमें मालूम है दो दिल


हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते।

Judai Shayari Hindi Mein – कट ही गई जुदाई भी

कट ही गई जुदाई भी, कब ये हुआ के मर गए,
उनके भी दिन गुजर गए, मेरे भी दिन गुजर गए।


Judai Shayari Hindi Mein – अब जुदाई के सफ़र को

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो

Judai Shayari Hindi Mein – जुदाई पर ही क़ायम है

जुदाई पर ही क़ायम है निज़ाम ऐ
बिछड़ जाता है पानी भी गले मिल मिल के साहिल से


Judai Shayari Hindi Mein – ये ठीक है नहीं मरता

ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे


Judai Shayari Hindi Mein – किस किस को बताएँगे जुदाई

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ!