हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते।
Category: Judai Shayari
Judai Shayari Hindi Mein – कट ही गई जुदाई भी
कट ही गई जुदाई भी, कब ये हुआ के मर गए,
उनके भी दिन गुजर गए, मेरे भी दिन गुजर गए।
Judai Shayari Hindi Mein – अब जुदाई के सफ़र को
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
- Shayari To Admire Beauty of Girlfriend
- Shayari To Impress Someone
- Shayari To Propose For Love
- Shayari When Breakup But Still hope
- Shayari When Breakup Permanently
- Shayari When Dreaming About Perfect Love
- Shayari When Fall In Love
- Shayari When Feeling Lonely
- Shayari When Heart Broken
- Shayari When In Love (Romance)
- Shayari When Love At First Sight
- Shayari When Lover Starts Ignoring You
- Shayari When Missing Someone
Judai Shayari Hindi Mein – मुझे मालुम है तुम खुश
मुझे मालुम है तुम खुश हो बहोत इस जुदाई से…..!!
अब ख्याल रखना, तुम्हें तुम जैसा ना मिल जाए…..!!
Judai Shayari Hindi Mein – जुदाई पर ही क़ायम है
जुदाई पर ही क़ायम है निज़ाम ऐ
बिछड़ जाता है पानी भी गले मिल मिल के साहिल से
Judai Shayari Hindi Mein – गर हमारी जुदाई जो पसंद
गर हमारी जुदाई जो पसंद होती रब को मेरे
तुम मेरी रूह, मेरी साँसों, मेरे ज़ज़्बात मे ना समाते.
Judai Shayari Hindi Mein – वो ये कैसी जुदाई दे
वो ये कैसी जुदाई दे रहा है..
जिधर देखो दिखाई दे रहा है
Judai Shayari Hindi Mein – ये ठीक है नहीं मरता
ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी से किसी को मगर जुदा न करे
Judai Shayari Hindi Mein – मुस्कुराने की आदत भी कितनी
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महँगी पड़ी हमे;
छोड़ गया वो ये सोच कर की हम जुदाई मे भी खुश हैं!
Judai Shayari Hindi Mein – किस किस को बताएँगे जुदाई
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ!