Hindi Shayari – कब तलक रहियेगा जनाब


कब तलक रहियेगा जनाब..
दूर की चाहत बनकर….

दिल में आ जाईये….!!
इकरारे मोहब्बत बनकर…!✍️ 💕

Izhaar Shayari Hindi Mein – मोहब्बत की मशाल से इनकार

मोहब्बत की मशाल से इनकार इज़हार मे बदल गए
वो भी निखर निखर गया हम भी निखर निखर गए


Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना

इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था ‘शेफ़्ता’
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया

Izhaar Shayari Hindi Mein – एहसास अगर हो तो महसूस

एहसास अगर हो तो महसूस करो मोहब्बत को
हर बात का इज़हार लबों से हो ये ज़रूरी तो नहीं


Izhaar Shayari Hindi Mein – कट गई एहतियात-ए-इश्क़ में उम्र

कट गई एहतियात-ए-इश्क़ में उम्र
हम से इज़हार-ए-मुद्दआ न हुआ


Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल

इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल उनका,
ऐ दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का..