Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सूरज निकल रहा है पूरब


सूरज निकल रहा है पूरब से;
दिन शुरू हुआ आपकी याद से;
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से;
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से।
सुप्रभात!

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – आँखें खोलो भगवान का नाम

आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
सुप्रभात


Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – आँख खुलते ही याद आ

आँख खुलते ही याद आ जाता है तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल होती है।
सुप्रभात

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – ये भी एक दुआ है

ये भी एक दुआ है खुदा से;
किसी का दिल ना दुखे मेरी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत मुझ पर,
कि खुशियाँ ही खुशियाँ मिलें सबको मेरी वजह से।
सुप्रभात!

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – एक और प्यारी सी सुबह

एक और प्यारी सी सुबह हो गई;
ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई;
मुबारक हो आपको आज का दिन;
जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई।
सुप्रभात!


Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सुबह का मौसम और आपकी

सुबह का मौसम और आपकी याद;
हलकी सी ठंडक और चाय की प्यास;
यारों की यारी और यारी की मिठास;
शुरू कीजिए अपना दिन मेरी सुप्रभात के साथ।
सुप्रभात!

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – प्यारी-प्यारी सुबह है बूँदों की

प्यारी-प्यारी सुबह है, बूँदों की बरसात है;
हवा भी थोड़ी ठंडी है, मौसम भी अनुकूल है;
प्यारी-प्यारी सुबह है, बस कहना सुप्रभात है।
सुप्रभात!

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सुप्रभात का उजाला सदा आपके

सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक-एक पल आप के लिए कुछ ख़ास हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
ढेर खुशियों का खज़ाना आपके पास हो।
सुप्रभात!


Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – सूरज की किरण रौशनी लाती

सूरज की किरण रौशनी लाती है;
उठते ही आपकी याद आती है;
हम तो जाग गए आपकी यादों की दस्तक से;
अब देखना है आपको हमारी याद कब आती है।
सुप्रभात!

Best Wishes Shayari Suprabhat Shayari Hindi Mein – नयी सी सुबह नया सा

नयी सी सुबह, नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.
सुप्रभात