Good Night Shayari – ऐ पलक तू बंद हो जा


ऐ पलक तू बंद हो जा;
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी;
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा;
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी!

Good Night Shayari – सो जा ऐ दिल कि अब

सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं…।


Good Night Shayari – रात को जब किसी की याद

रात को जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
करलो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख़्वाबों में आ जाये!
शुभ रात्रि। (Good Night)

Good Night Shayari – यूँ खाली पलकें झुका देने से

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर ।


Good Night Shayari – हो चुकी रात बहुत अब सो

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये,
जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये।
शुभ रात्रि!

Good Night Shayari – आंसू होते नहीं बहाने के लिए

आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!

Good Night Shayari – जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी

जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो;
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो;
ये अंदाज है जीने का;
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो।
शुभ रात्रि।


Good Night Shayari – सितारों को भेजा है आपको सुलाने

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए;
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए;
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप;
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
शुभरात्रि! (Good Night)

Good Night Shayari – कुछ पाने के लिए कुछ खोना

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!