
Chand Shayari For GF | Girlfriend | Shokhi | Adaa | Shararat
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
Best Love Shayari In Hindi
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
Also Read :
तेरी आंखों की सहुलत हो मयस्सर जिस को
वह भला चांद सितारों को कहां देखेगा
हुस्न रुबरू हो और हुस्न भी तेरे जैसा
फिर कोई दिल के खसारों को कहां देखेगा
Also Read :
Watch This Shayari As Youtube Shorts Video:
तेरे लब से बढ़कर गुलाब का रंग लाल क्या होगा
तेरे शबाब से बढ़कर चाँद का शबाब क्या होगा।
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं…..
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए…
कहो तो आपका नाम ले लू्ं…..
ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें..
चाँद भी झांकता है अब खिड़कियों से,
मेरी तन्हाइयों की चर्चा अब आसमानों में है.
ऐ रात तुम तो मोहब्बत के आगोश में सो जाया करो..
हमारी तो आदत है, चाँद की रखवाली करना…
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद-सितारे छूने दो,
चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जायेंगे ।
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता !!