Bichhadna Shayari Hindi Mein – नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ


नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम…
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम…!!

Bichhadna Shayari Hindi Mein – मुस्कुरा कर उन का मिलना

मुस्कुरा कर उन का मिलना और बिछड़ना रूठ कर
बस यही दो लफ़्ज़ इक दिन दास्ताँ हो जाएँगे


Bichhadna Shayari Hindi Mein – हर पल तेरी चाहत का

हर पल तेरी चाहत का एतबार रहे
बिछड़ कुछ ऐसे कि ताउम्र इंतज़ार रहे ।

Bichhadna Shayari Hindi Mein – यूँ बिछड़ना भी बहुत आसाँ

यूँ बिछड़ना भी बहुत आसाँ न था उस से मगर,..
जाते जाते उस का वो मुड़ के दुबारा देखना !


Bichhadna Shayari Hindi Mein – उसमे और मुझमे बस इतना

उसमे और मुझमे
बस इतना सा फर्क था

उसे हमारा बिछड़ना याद था
मुझे हमारा मिलना

उसे हमारे झगडे याद थे
मुझे हमारा प्यार


Bichhadna Shayari Hindi Mein – बिछड़ना चाहता हो बेसबब कोई

बिछड़ना चाहता हो बेसबब कोई जो रस्ते में
तो फिर वादों में क्या रक्खा है तहरीरों से क्या होगा ।