Bewafai Shayari Hindi Mein – बेवफाई उसकी दिल से मिटा


बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

Bewafai Shayari Hindi Mein – कुछ इस अदा से मेरे

कुछ इस अदा से मेरे साथ बेवफाई कर
कि तेरे बाद मुझे कोई बेवफा न लगे


Bewafai Shayari Hindi Mein – बारिशें भी तुझे भिगा न

बारिशें भी तुझे भिगा न सकेगी
बेवफाई की छतरी भी कमाल की होती है

Bewafai Shayari Hindi Mein – सिखा दी बेवफाई भी तुम्हें

सिखा दी बेवफाई भी तुम्हें ज़ालिम ज़माने ने,
कि तुम जो सीख लेते हो हम ही पर आज़माते हो


Bewafai Shayari Hindi Mein – किसी की खातिर मोहब्बत की

किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तेहाँ कर दो,
लेकिन इतना भी नहीं कि उसको खुदा कर दो,
मत चाहो किसी को टूट कर इस कदर इतना,
कि अपनी वफाओं से उसको बेवफा कर दो।

Bewafai Shayari Hindi Mein – मेरी चाहतों का असल चुकाना

मेरी चाहतों का असल चुकाना भी नामुमकिन होगा तेरे लिए
मगर अब हम तेरी तेरी बेवफाई सूद समेत अदा करेंगे।


Bewafai Shayari Hindi Mein – कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले

कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।

Bewafai Shayari Hindi Mein – वफा के बदले बेवफाई मिली

वफा के बदले बेवफाई मिली है जो तुझक़ो ।
मजहब ए इश्क में तुम भी बेइमान हो यकीनन।।