Begana Shayari Hindi Mein – कुछ हाल हुआ है ऐसा


कुछ हाल हुआ है ऐसा दिल का मेरे
अपने ही शहर में बेगाना हुआ हूँ मैं

Begana Shayari Hindi Mein – वो बेगाना शख्स दिल के

वो बेगाना शख्स दिल के कितने करीब होता है..
ये फासलों की मुहब्बत भी अजीब होती है..


Begana Shayari Hindi Mein – तेरी चाहत ने किया है

तेरी चाहत ने किया है दीवाना
दुनिया से फिरता हूं अब होकर बेगाना

Begana Shayari Hindi Mein – बेगाना हमने नहीं किया किसी

बेगाना हमने नहीं किया किसी को
जिसका दिल भरता गया वो हमें छोड़ता गया


Begana Shayari Hindi Mein – इस दिल को हम ने

इस दिल को हम ने तेरी निगाहों के साथ साथ
बेगाना कर लिया कभी अपना बना लिया


Begana Shayari Hindi Mein – एक सत्य जो मैंने जाना

एक सत्य जो मैंने जाना है…..
प्रेम के बिना जीवन नीरस और बेगाना है..