Barsaat Shayari Hindi Mein – अब मैं हूं…. चांद है…


अब मैं हूं…. चांद है… और रात है…
कमी है तुम्हारी हरसू
आंखों से बरसती बरसात है

Barsaat Shayari Hindi Mein – बरसात की रात में अश्क़

बरसात की रात में अश्क़ बह गए पानी में
भुलावे में उनको रख, हम रो दिए पानी में..


Barsaat Shayari Hindi Mein – काश तेरी यादों की कोई

काश तेरी यादों की कोई रात न आए
मेरे ख्यालों में तेरी मुलाकात न आए
ख्वाब बेकरार हैं फिर से मेरी पलक में
काश तेरे दर्द की कोई बरसात न आए

Barsaat Shayari Hindi Mein – मन खुश है तो एक

मन खुश है तो एक बूँद भी बरसात है..
दुखी मन के आगे समंदर की भी क्या औकात है..


Barsaat Shayari Hindi Mein – धूप में कौन किसे याद

धूप में कौन किसे याद किया करता है
पर तिरे शहर में बरसात तो होती होगी


Barsaat Shayari Hindi Mein – बता किस कोने में सुखाउँ

बता किस कोने में, सुखाउँ तेरी यादें
बरसात बाहर भी है, बाहर भी है.!