Tu Nahi Aur Sahi Aur Nahi Aur Sahi Shayari – Attitude Shayari
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
Best Love Shayari In Hindi
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
तुम्हे भूलेंगे….
और वो भी हम……??
.
उफ्फ़……!!
कितनी अजीब भूल है तुम्हारी….!!
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
इज्जत दोगे तो इज़्ज़त पाओगे,
अकड दिखाओगे तो मेरा कुछ नही उखाड पाओगे
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं…
रहते हैं आस-पास ही
लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे
बस खाक नहीं होते
आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर.
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!