
Mere Paas Tum Ho Shayari By Rahat Fateh Ali Khan / Khalil Ur Rehman Qamar
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
Best Love Shayari In Hindi
मैं समझा था तुम हो, तो किया और मांगू
मेरी जिंदगी में, मेरी आस तुम हो
ये दुनिया नहीं है, मेरे पास तो क्या
मेरा ये भरम था, मेरे पास तुम हो
तेरी आंखों की सहुलत हो मयस्सर जिस को
वह भला चांद सितारों को कहां देखेगा
हुस्न रुबरू हो और हुस्न भी तेरे जैसा
फिर कोई दिल के खसारों को कहां देखेगा
Also Read :
Watch This Shayari As Youtube Shorts Video:
तू नहीं और सही, और नहीं और सही
बड़ी लम्बी है ज़मीं, मिलेंगे लाख हसीं
सारी दुनिया में सनम तू अकेला ही नहीं
जाम आँखों के बहुत हैं, कहीं एक दौर सही
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
बगैर उसको बताये निभाना पड़ता है
ये इश्क राज है इसको छुपाना पड़ता है
मैं अपने ज़हन की ज़िद से बहुत परेशान हूं
तेरे ख्याल़ की चौखट पे आना पड़ता है
तेरे बगैर ही अच्छे थे क्या मुसीबत है?
ये कैसा प्यार है? हर दिन जताना पड़ता है
Shayari When Lover Starts Ignoring You
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
खामोशिया बोल देती है
जिनकी बात नही होती ..
इश्क़ तो वो भी करते है
जिनकी मुलाकात नही होती
तुम और तुम्हारी चाहत, मिले ना मिले
ये तो किस्मत की बात है,
पर बड़ा सुकून सा मिलता है
ख्वाबों ख्यालों में तुम्हें अपना मानकर.
उनको मालूम है;
हम मोहब्बत करते हैं उनसे…!!
पर कितनी,,,,
शायद उन्हें मालूम नहीं…!!
कब तलक रहियेगा जनाब..
दूर की चाहत बनकर….
दिल में आ जाईये….!!
इकरारे मोहब्बत बनकर…!✍️ 💕