उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
- Vikram Vairagi
Best Love Shayari In Hindi
उनकी सोहबत में गए, सम्हले, दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है, बिल्कुल न समझ आयी हमें
प्यार भी हम ही करें, दिल भी हमारा टूटे
दर्द थोड़ा रहा पर हमने दिखाया बढ़कर
हमको मालूम है ये दौर नुमाइश का है
– हरि ओम
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया!
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको
और हम…
उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं।
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है.
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा , ना कोशिश कर आज़माने की …!!
होठों ने सब बातें छुपा कर रखीं ……
आँखों को ये हुनर… कभी आया ही नहीं ……
हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ………
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है…..!!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे..
हाथ ज़ख़्मी हुए तो कुछ अपनी ही खता थी…..
लकीरों को मिटाना चाहा किसी को पाने की खातिर….!!