Best Funny Shayari For GF | Ladkiyon Ke Liye Best Flirt Shayari In Hindi


flirting shayari for gf - funny shayari for girlfriend
flirting shayari for gf – funny shayari for girlfriend

तुम दूर सही मजबूर सही ,
पर याद तुम्हारी आती है।
जब सांस वहां पर लेती हो ,
तो बदबू यहाँ तक आती है।

तुम सदा हँसते रहो ,
मुस्कुराते रहो , खिलखिलाते रहो ,
खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो
मेरा क्या है –
लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप।

पहले उसने साड़ी उतारी,
फिर आई पेटीकोट की बारी,
फिर दिया ब्लाउज उतार,
ज्यादा खुश मत हो यार,
थी यह एक कपड़े सुखाने की तार।।😎😉

हम हम हैं तुम तुम हो,
ना तुम कम हो ना हम कम हैं।
तो किस बात का गम है SMS भेजते रहो,
तभी तो लगेगा कि मोबाइल वाली में दम है।।😎😆

ना वो इंकार करती है,
न वो इकरार करती है।
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर,
मेरे दोस्तों से प्यार करती है।।😜😂

तू सवाल नहीं एक पहेली है,
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है।।😆😍

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों सांसों की बदबू फैला रहे हो।।😂😂

चांदी की दीवार न तोड़ी,
प्यार भरा दिल तोड़ दिया।
कुछ पैसों की खातिर तुमने जालिम,
SMS करना छोड़ दिया।।😜💔

दुआ करता हूं अब एक ही रब से,
दूल्हा तुम्हें मिले अच्छा सबसे।
हर चोट पर तुझे नानी याद आए,
ऐसा बढ़िया तुझे ससुराल मिले।।😂😜

सावन आते ही मुरझाए फूल भी खिल जाते हैं,

SMS फ्री क्या हुए तुम जैसे फोकट में शायर बन जाते हैं।।😂😜

आज आप “जिगर” भी मांगोगे तो हम दे देंगे,
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे,
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे,
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना।।😜😆

जब दीप जले आना,
जब शाम ढले आना,
पता नहीं मिले तो वापस चले जाना।।😆😂

डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में मेजपोश,
लड़की ने आंख मारी लड़का बेहोश।।👌😁

flirting shayari for gf - funny shayari for girlfriend
flirting shayari for gf – funny shayari for girlfriend

बहुत याद किया है हमने तुझको,
बहुत मिस किया है हमने तुझको।
चाहा कि तुम यहां होते,
तो कम से कम मेरे कुछ कपड़े तो धोते।।😎😂

बाहों में क्या आई मेरी,
सारा जहां मिल गया मुझको।
जाने से मना कर दूंगा,
अगर जन्नत भी दे खुदा मुझको।।😍😙

कभी गर्मी है कभी सर्दी है,
यह तो कुदरत के नजारे हैं।
हम SMS केवल उन्हें करते हैं,
जो हमें जान से प्यारे हैं।।😍😎

आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी,
तू मेरे फ्रेंड है या कोई सब्जी मंडी।।😜😉

दोस्ती एक अफसाना है,
भूल गए तो सपना है,
याद किया तो अपना है।।

तेरा चेहरा मोती के समान,
तेरा चेहरा मोती के समान,
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान,
लड़की – कुछ आगे भी तो बोलो,
लड़का – और मोती मेरे कुत्ते का नाम।।😎😂

फनी गर्ल्स शायरी,फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
फनी गर्ल्स शायरी,फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

जली को आग कहते हैं,
बुझी को खाक कहते हैं।
आप में जो चीज मिसिंग हैं,
उसी को दिमाग कहते हैं।।😉😜

धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गई।
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।।😎😂

रोने से कुछ नहीं होता,
सिर्फ आंसू निकल जाते है।
यह भी साथ नहीं देते,
गिरते है और फिसल जाते हैं।।😉😆

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी खुशी मांगते हैं।
सोचते हैं कि क्या मांगे आपसे,
चलो आपकी उमर भर की दोस्ती मांगते हैं।।😊👌

जो लड़की सुबह जल्दी
नहीं छोड़ेगी बिस्तर ,
वही लड़की अगले जन्म में बनेगी
अपने बॉयफ्रेंड की सिस्टर।

सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले न मिले हाथ बढ़ाते रहिये,
ताज महल न बनाइये महगा पड़ेगा,
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिये।

Girlfriend Se Majakiya Shayari - Shayari To Make GF Laugh
Girlfriend Se Majakiya Shayari – Shayari To Make GF Laugh

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है।

इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है
सोचते है हम भी करले इश्क
पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है

ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की

ऐ खुदा हिचकियों में
कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ के
कौन सी वाली याद कर रही है।

हीर रो-रो कर रांझे से कह रही ,
हाथ छोड़ कमीने
मेरी नाक बह रही।

अर्ज़ किया है –
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिस से रात भर Chatting की वो ,
girlfriend की मम्मी थी .

Search Terms On Google:

funny shayari in hindi for girlfriend,funny shayari in hindi for girls,funny shayari on girlfriend and boyfriend,funny shayari to impress a girl,funny shayri for girlfriend,gf funny shayari,gf funny shayari in hindi,gf ke liye funny shayari,gf ke liye funny shayari in hindi,gf shayari funny,girlfriend comedy shayari,girlfriend funny shayari,girlfriend ke liye funny shayari,girlfriend shayari funny,girlfriend को हंसाने वाली शायरी,good night funny shayari in hindi for girlfriend,hindi joke shayari,jokes shayari in hindi for girlfriend,ladkiyo par comedy shayari,laila ke shaddi me lafda ho gaya …,love comedy shayari in hindi for girlfriend,love funny shayari in hindi for girlfriend,love shayari in hindi,love shayari in hindi for girlfriend funny,shayari for girlfriend funny,very funny shayari in hindi for girlfriend,very very funny shayari in hindi,गर्ल्स फनी शायरी in hindi,फनी लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड,फनी शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड,बीएफ कॉमेडी शायरी,लड़कियों पर फनी शायरी