
Allama Iqbal Shayari In Hindi
सौ सौ उम्मीदें बंधती है इक इक निगाह पर
मुझ को न ऐसे प्यार से देखा करे कोई
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
मन की दौलत हाथ आती है तो फिर जाती नहीं
तन की दौलत छाँव है आता है धन जाता है धन
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
अल्लामा इकबाल की शेर शायरी
न तू ज़मीं के लिए है, न आसमाँ के लिए..
जहाँ है तेरे लिए, तू नहीं जहाँ के लिए.!
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
अनोखी वज़ह है सारे ज़माने से निराले है..
ये आशिक़ कौन सी बस्ती के या-रब रहने वाले है.!
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
दिल से जो बात निकलती है असर रखती है
पर नहीं ताक़त-ए-परवाज़ मगर रखती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
अल्लामा इकबाल शायरी इन हिंदी
माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
यह दस्तूर ए जुबां बंदी है कैसा तेरी महफ़िल में
यहाँ तो बात करने को तरसती है जुबां मेरी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
बातिल से दबने वाले ऐ आसमाँ नहीं हम
सौ बार कर चुका है तू इम्तिहाँ हमारा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
न पूछो मुझ से लज़्ज़त ख़ानमाँ-बर्बाद रहने की
नशेमन सैकड़ों मैं ने बना कर फूँक डाले हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Allama Iqbal Ki Shayari
अच्छा है दिल के साथ रहे पासबान-ए-अक़्ल
लेकिन कभी कभी इसे तन्हा भी छोड़ दे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
आँख को मानूस है तेरे दर-ओ-दीवार से
अज्नबिय्यत है मगर पैदा मिरी रफ़्तार से
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हया नहीं है ज़माने की आँख में बाक़ी,
खुदा करे की जवानी तेरी रहे बे-दाग
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
इधर हमसे भी बात लाख करते हैं लगावत की
उधर गैरों से भी कुछ वादे होते जाते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
इश्क़ भी हो हिजाब में हुस्न भी हो हिजाब में
या तो ख़ुद आश्कार हो या मुझे आश्कार कर
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Allama Iqbal Top 20 Shayari
हाँ दिखा दे ऐ तसव्वुर फिर वो सुब्ह ओ शाम तू
दौड़ पीछे की तरफ़ ऐ गर्दिश-ए-अय्याम तू
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
है आशिक़ी में रस्म अलग सब से बैठना
बुत-ख़ाना भी हरम भी कलीसा भी छोड़ दे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
अपने मन में डूब कर पा जा सुराग़-ए-ज़िन्दगी
तू अगर मेरा नहीं बनता न बन अपना तो बन
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Allama Iqbal 2 Line Shayari Hindi
फ़िरक़ा बंदी है कहीं और कहीं ज़ातें हैं
क्या ज़माने में पनपने की यही बातें हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
ज़मीर जाग ही जाता है गर ज़िँदा हो “इकबाल”
कभी गुनाह से पहले तो कभी गुनाह के बाद
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
- Shayari To Admire Beauty of Girlfriend
- Shayari To Impress Someone
- Shayari To Propose For Love
- Shayari When Breakup But Still hope
- Shayari When Breakup Permanently
- Shayari When Dreaming About Perfect Love
- Shayari When Fall In Love
- Shayari When Feeling Lonely
- Shayari When Heart Broken
- Shayari When In Love (Romance)
- Shayari When Love At First Sight
- Shayari When Lover Starts Ignoring You
- Shayari When Missing Someone