Ghalib Ki Shayari | 60+ Selected Mirza Ghalib Sher O Shayari In Hindi
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर ग़ालिब,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
मौत का एक दिन मुअय्यन है
नींद क्यूँ रात भर नहीं आती
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
मैं और बज़्म-ए-मय से यूँ तिश्ना-काम आऊँ
गर मैं ने की थी तौबा साक़ी को क्या हुआ था
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
मैं ने चाहा था कि अंदोह-ए-वफ़ा से छूटूँ
वो सितमगर मिरे मरने पे भी राज़ी न हुआ
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
दे मुझ को शिकायत की इजाज़त कि सितमगर
कुछ तुझ को मज़ा भी मिरे आज़ार में आवे
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
न था कुछ तो, खुदा था, कुछ न होता तो खुदा होता
डुबोया मुझको होने ने, न होता मैं तो क्या होता…।
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
हम वहाँ हैं जहाँ से हम को भी
कुछ हमारी ख़बर नहीं आती
TAREEF SHAYARI IN HINDI – BEST 50 ROMANTIC SHAYARI TO ADMIRE BEAUTY
––––––––––––––––––––––––––
Mirza Ghalib Shayari | मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
दिल ही तो है न संग-ओ-ख़िश्त दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार कोई हमें सताए क्यूँ
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
हाँ वो नहीं ख़ुदा-परस्त जाओ वो बेवफ़ा सही
जिस को हो दीन ओ दिल अज़ीज़ उस की गली में जाए क्यूँ
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
और बाज़ार से ले आए अगर टूट गया
साग़र-ए-जम से मिरा जाम-ए-सिफ़ाल अच्छा है
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौनक
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है।
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
शहादत थी मेरी क़िस्मत में जो दी थी ये ख़ू मुझ को
जहाँ तलवार को देखा झुका देता था गर्दन को
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
न लुटता दिन को तो कब रात को यूँ बेख़बर सोता
रहा खटका न चोरी का दुआ देता हूँ रहज़न को
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
रहिए अब ऐसी जगह के जहां कोई न हो,
हम सुखन कोई न हो और हम ज़बां कोई न हो.
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
जब तवक़्क़ो ही उठ गई ‘ग़ालिब’,
क्यूँ किसी का गिला करे कोई!
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
रोक लो गर ग़लत चले कोई,
बख़्श दो गर ख़ता करे कोई!
TU NAHI AUR SAHI AUR NAHI AUR SAHI SHAYARI
––––––––––––––––––––––––––
मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी | Galib Ki Shayari In Hindi
मैं भी मुँह में ज़बान रखता हूँ
काश पूछो कि मुद्दआ क्या है
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना,
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना…!!
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
की वफ़ा हम से तो ग़ैर इस को जफ़ा कहते हैं
होती आई है कि अच्छों को बुरा कहते हैं
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
बे ख़ुदी बे सबब नहीं ग़ालिब
कुछ तो है जिसकी पर्दा दारी है
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तुजू क्या है
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
क़ासिद के आते आते ख़त इक अौर लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
कब वो सुनता है कहानी मेरी
और फिर वो भी ज़बानी मेरी
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब की शायरी हिंदी में | Mirza Ghalib Poetry
आशिक़ी सब्र-तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होते तक
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब शायरी इन हिंदी | चुनिंदा मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
कितने शीरीं हैं तेरे लब कि रक़ीब
गालियाँ खा के बे-मज़ा न हुआ
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Shayari | Ghalib Ke Sher
इश्क़ से तबीअत ने ज़ीस्त का मज़ा पाया
दर्द की दवा पाई दर्द-ए-बे-दवा पाया
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Shayari | Ghalib Ke Sher
इश्क़ मुझ को नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तिरी शोहरत ही सही
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Shayari | Ghalib Ke Sher
आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Shayari | Ghalib Ke Sher
इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Shayari | Ghalib Ke Sher
आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे
ऐसा कहाँ से लाऊँ कि तुझ सा कहें जिसे
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
सँभलने दे मुझे ऐ ना-उम्मीदी क्या क़यामत है
कि दामान-ए-ख़याल-ए-यार छूटा जाए है मुझ से!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
करने गए थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला
की एक ही निगाह कि बस ख़ाक हो गए
CHUNINDA 25 TEHZEEB HAFI SHAYARI HINDI MEIN – HAFI POETRY WALLPAPERS
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
कहूँ किस से मैं कि क्या है शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
हमने माना कि तग़ाफुल न करोगे लेकिन
ख़ाक़ हो जायेंगे हम तुम को ख़बर होते तक
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
ख़त लिखेंगे गरचे मतलब कुछ न हो,
हम तो आशिक़ हैं तुम्हारे नाम के!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ki Famous Shayari | Ghalib Ke Famous Sher
ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे,
ऐसा भी कोई है के सब अच्छा कहें जिसे !!
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब शायरी इन हिंदी | चुनिंदा मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
की वफ़ा हम से तो ग़ैर इस को जफ़ा कहते हैं
होती आई है कि अच्छों को बुरा कहते हैं
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब शायरी इन हिंदी | चुनिंदा मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
पिला दे ओक से साक़ी जो हम से नफ़रत है
पियाला गर नहीं देता न दे शराब तो दे
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब शायरी इन हिंदी | चुनिंदा मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
जहाँ तेरा नक़्श-ए-क़दम देखते हैं,
ख़याबाँ ख़याबाँ इरम देखते हैं !!
––––––––––––––––––––––––––
ग़ालिब शायरी इन हिंदी | चुनिंदा मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी
तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता।
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ke Best Sher | Ghalib Ki Best Shayari
हम है मुश्ताक़ और वो बेज़ार
या इलाही ये माज़रा क्या है ।
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ke Best Sher | Ghalib Ki Best Shayari
दिले नादाँ तुझे हुआ क्या है
आख़िर इस दर्द की दवा क्या है
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ke Best Sher | Ghalib Ki Best Shayari
बना कर फ़क़ीरों का हम भेस ग़ालिब
तमाशा-ए-अहल-ए-करम देख़ते हैं
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Ke Best Sher | Ghalib Ki Best Shayari
थी ख़बर गर्म कि ‘ग़ालिब’ के उड़ेंगे पुर्ज़े,
देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Love | Ghalib Shayari Romantic
ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Love | Ghalib Shayari Romantic
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ‘ग़ालिब’;
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Love | Ghalib Shayari Romantic
कोई मेरे दिल से पूछे तिरे तीर-ए-नीम-कश को
ये ख़लिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Love | Ghalib Shayari Romantic
जब तवक़्क़ो ही उठ गई ‘ग़ालिब’,
क्यूँ किसी का गिला करे कोई!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Love | Ghalib Shayari Romantic
रही न ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी
तो किस उमीद पे कहिए कि आरज़ू क्या है
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Sad | Ghalib Shayari Zindagi
या-रब वो न समझे हैं न समझेंगे मिरी बात
दे और दिल उन को जो न दे मुझ को ज़बाँ और
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Sad | Ghalib Shayari Zindagi
मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या-रब कई दिए होते
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Sad | Ghalib Shayari Zindagi
निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Sad | Ghalib Shayari Zindagi
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
क्यूँ गर्दिश-ए-मुदाम से घबरा न जाए दिल,
इन्सान हूँ पियाला-ओ-साग़र नहीं हूँ मैं.
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
तुम जानो तुमको ग़ैर से जो रस्म-ओ-राह हो,
मुझको भी पूछते रहो तो क्या गुनाह हो..!
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
मेहरबाँ हो के बुला लो मुझे चाहो जिस वक़्त
मैं गया वक़्त नहीं हूँ कि फिर आ भी न सकूँ
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
उन्हें मंजूर अपने जख्मीयों का देख आना था
उठे थे सैर-ए गुल को देखना शोख़ी बहाने की
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तिरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
––––––––––––––––––––––––––
Ghalib Shayari Collection | Ghalib Shayari Chuninda
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
Watch Ghalib Shayari Wallpapers With Voice On Youtube:
प्यार की अलग अलग स्टेज के लिए शायरी - लव के स्टार्ट होने से ब्रेकअप तक
- Shayari To Admire Beauty of Girlfriend
- Shayari To Impress Someone
- Shayari To Propose For Love
- Shayari When Breakup But Still hope
- Shayari When Breakup Permanently
- Shayari When Dreaming About Perfect Love
- Shayari When Fall In Love
- Shayari When Feeling Lonely
- Shayari When Heart Broken
- Shayari When In Love (Romance)
- Shayari When Love At First Sight
- Shayari When Lover Starts Ignoring You
- Shayari When Missing Someone