उसकी निगाहों में इतना असर था
खरीद ली उसने एक नज़र में ज़िन्दगी मेरी.
Tag: Najar Word Par Hindi Shayari
Najar Shayari Hindi Mein – वास्ता ही नही रखना तो
वास्ता ही नही रखना तो फिर मुझ पे नज़र क्यूं रखते हो
मैं किस हाल में जिन्दा हूँ तुम ये खबर क्यूं रखते हो
Najar Shayari Hindi Mein – धुंधला जायें जो मंजिले…. इक
धुंधला जायें जो मंजिले…. इक पल को तू नज़र झुका….
झुक जाये सर जहां वहीं….मिलता है रब का रास्ता … !!
Najar Shayari Hindi Mein – न दिल होश में हे
न दिल होश में हे न हम
गज़ब हो गया….
तेरी नज़र का मिलना.
Najar Shayari Hindi Mein – आईना साफ किया तो ‘मैं’
आईना साफ किया तो ‘मैं’ नज़र आया..!
‘मैं’ को साफ किया तो ‘तू’ नज़र आया..!!
Najar Shayari Hindi Mein – जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है…,
कभी उसी ने कहा था “तुम” जैसे भी हो…मेरे हो…।
Najar Shayari Hindi Mein – बुझी नज़र तो करिश्मे भी
बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़ो शब के गये
कि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गये
Najar Shayari Hindi Mein – न जाने कैसी नज़र लगी
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की
Najar Shayari Hindi Mein – चुपचाप चल रहे थेज़िन्दगी के
चुपचाप चल रहे थे,ज़िन्दगी के सफ़र में
तुम पर नज़र पड़ी तो, गुमराह हो गये …!!!
Najar Shayari Hindi Mein – अपनों ने नज़र फेरी तो
अपनों ने नज़र फेरी तो दिल तू ने दिया साथ
दुनिया में कोई दोस्त मिरे काम तो आया