थाली में जली हुई रोटियां देखकर बहुत चिल्लाए थे हम।
जब माँ के जले हुए हाथों को देखा तो भूख ही मिट गयी।
Tag: mother shayari in hindi
Mother Shayari Hindi Mein – आज में रोटी के पीछे
आज में रोटी के पीछे भागता हूँ !!
तो याद आता है
मुझे रोटी खिलाने के लिए कभी
माँ मेरे पीछे भागती थी
Mother Shayari Hindi Mein – किसी को घर मिला हिस्से
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई..
मै घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..!!
Mother Shayari Hindi Mein – जब तक रहा हूँ धूप
जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा
Mother Shayari Hindi Mein – मुश्क़िल राहों में भी आसान
मुश्क़िल राहों में भी आसान सफ़र लगता है …
बेशक़ यह मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।.
Mother Shayari Hindi Mein – घर के चूल्हे को भरम
घर के चूल्हे को भरम है कि वो पालता है हमें,
प्यार तो माँ की हथेली से चुराती हैं.. रोटियाँ
Mother Shayari Hindi Mein – देखा करो कभी अपने
देखा करो कभी अपने माँ की आंखों में ,
ये वो आईना है जिसमे बच्चे कभी बूढ़े नही होते ।
Mother Shayari Hindi Mein – इस तरह मेरे गुनाहों को
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है..
माँ
बहुत गुस्से में हो तो रो देती है..!!
Mother Shayari Hindi Mein – पूछता है जब कोई मुझसे
पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में
मोहब्बत बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !!
Mother Shayari Hindi Mein – ऐ अँधेरे देख ले मुँह
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..