ना जाने कैसी उल्ज़न में डालती गयी ये ज़िन्दगी
मंज़िलों के करीब जाते जाते सपनो को ही धुंधला करती गयी !
Tag: Latest Zindagi Shayari
Zindagi Shayari Hindi Mein – उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल
उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल का सफ़र जारी रहा।
ज़िन्दगी भर तजुर्बो के ज़ख़्म काम आते रहे..!!
Zindagi Shayari Hindi Mein – अज़ीब सी कश्मकश मे उलझ
अज़ीब सी कश्मकश मे उलझ कर रह गयी है
आजकल ज़िन्दगी हमारी,
उन्हें याद करना नही चाहते
और भूलना तो जैसे नामुमकिन सा है।
Zindagi Shayari Hindi Mein – सांसों के सिलसिले को ना
सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम..
जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग…!!
Zindagi Shayari Hindi Mein – काश यह जालिम जुदाई न
काश यह जालिम जुदाई न होती!
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती!
न हम उनसे मिलते न प्यार होता!
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती!
Zindagi Shayari Hindi Mein – ज़िन्दगी की हकीकत को बस
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है !.
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है…!
Zindagi Shayari Hindi Mein – रब तू अपना जलवा दिखा
रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी को भी अपने नूर से सजा दे;
रब मेरे दिल की ये दुआ है, मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे
Zindagi Shayari Hindi Mein – दो रोज़ तुम मेरे पास
दो रोज़ तुम मेरे पास रहो दो रोज़ मैं तुम्हारे पास रहुं….
चार दिन की ज़िन्दगी है, ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहुं…
Zindagi Shayari Hindi Mein – हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने
हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है
उन्हें कैसे समझाऊ, कि, एक ‘ख्वाब’ अधूरा है मेरा,
वरना,जीना तो मुझे भी आता है…!!
Zindagi Shayari Hindi Mein – मुस्कुराने के मक़सद ना ढूँढ
मुस्कुराने के मक़सद ना ढूँढ
वरना ज़िन्दगी यु ही कट जायेगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख
तेरे साथ-साथ ज़िन्दगी भी मुस्कुरायेगी