वास्ता ही नही रखना तो फिर मुझ पे नज़र क्यूं रखते हो
मैं किस हाल में जिन्दा हूँ तुम ये खबर क्यूं रखते हो
Tag: Latest Najar Shayari
Najar Shayari Hindi Mein – धुंधला जायें जो मंजिले…. इक
धुंधला जायें जो मंजिले…. इक पल को तू नज़र झुका….
झुक जाये सर जहां वहीं….मिलता है रब का रास्ता … !!
Najar Shayari Hindi Mein – न दिल होश में हे
न दिल होश में हे न हम
गज़ब हो गया….
तेरी नज़र का मिलना.
Najar Shayari Hindi Mein – आईना साफ किया तो ‘मैं’
आईना साफ किया तो ‘मैं’ नज़र आया..!
‘मैं’ को साफ किया तो ‘तू’ नज़र आया..!!
Najar Shayari Hindi Mein – जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है…,
कभी उसी ने कहा था “तुम” जैसे भी हो…मेरे हो…।
Najar Shayari Hindi Mein – बुझी नज़र तो करिश्मे भी
बुझी नज़र तो करिश्मे भी रोज़ो शब के गये
कि अब तलक नही पलटे हैं लोग कब के गये
Najar Shayari Hindi Mein – न जाने कैसी नज़र लगी
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की
Najar Shayari Hindi Mein – चुपचाप चल रहे थेज़िन्दगी के
चुपचाप चल रहे थे,ज़िन्दगी के सफ़र में
तुम पर नज़र पड़ी तो, गुमराह हो गये …!!!
Najar Shayari Hindi Mein – अपनों ने नज़र फेरी तो
अपनों ने नज़र फेरी तो दिल तू ने दिया साथ
दुनिया में कोई दोस्त मिरे काम तो आया
Najar Shayari Hindi Mein – अदायें सीख लीं तुमनें नज़र
अदायें सीख लीं तुमनें नज़र से क़त्ल करने की,
मगर तालीम न सीखी किसी से इश्क़ करने की..