कभी ख़ामोशी बनते हैं,
कभी आवाज बनते हैं…
हर तन्हाई के साथी
मेरे जज्बात बनते हैं !!!
Tag: Latest Hindi Shayari
Zindagi Shayari Hindi Mein – ना जाने कैसी उल्ज़न में
ना जाने कैसी उल्ज़न में डालती गयी ये ज़िन्दगी
मंज़िलों के करीब जाते जाते सपनो को ही धुंधला करती गयी !
Mother Shayari Hindi Mein – किसी को घर मिला हिस्से
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई..
मै घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..!!
Mulaqat Shayari Hindi Mein – बहुत कमिया निकालने लगे हैं….
बहुत कमिया निकालने लगे हैं….
हम दूसरों में…
आओ एक मुलाक़ात ज़रा…
आईने से भी कर लें…..!!
Hasrat Shayari Hindi Mein – है हसरत कि हो ऐलान
है हसरत कि हो ऐलान एक दिन,
कि हजरात-ए-इश्क इन्तेकाल कर गए ।
Zindagi Shayari Hindi Mein – उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल
उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल का सफ़र जारी रहा।
ज़िन्दगी भर तजुर्बो के ज़ख़्म काम आते रहे..!!
Ajnabi Shayari Hindi Mein – साथ बिताए वो पल फिर
साथ बिताए वो पल फिर से भूल जाते है,
चल फिर से अजनबी होने का खेल दिखाते है
Minnat Shayari Hindi Mein – वहशत में भी मिन्नत-कश-ए-सहरा नहीं
वहशत में भी मिन्नत-कश-ए-सहरा नहीं होते
कुछ लोग बिखर कर भी तमाशा नहीं होते
Raat Shayari Hindi Mein – न दिन से रिश्ता है
न दिन से रिश्ता है, न रात से रिश्ता है,
हर शख्स का इस दुनिया में, हालात से रिश्ता है।
Ashq Shayari Hindi Mein – गये हैं बीत लम्हे अश्क़
गये हैं बीत लम्हे अश्क़ और अफ़सानों के ।
गुलशन-ए-दिल में खिले फूल अब अरमानों के ।।