तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
Tag: Izhaar Sher O Shayari
Izhaar Shayari Hindi Mein – एहसास अगर हो तो महसूस
एहसास अगर हो तो महसूस करो मोहब्बत को
हर बात का इज़हार लबों से हो ये ज़रूरी तो नहीं
Izhaar Shayari Hindi Mein – तुझे मिनटों तक़ते रहना और
तुझे मिनटों तक़ते रहना और फिर मुस्कुरा देना,
यूं इज़हार करना भी मग़र फिर छुपा देना।
Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ए-मोहब्बत लफ्जों में
इज़हार-ए-मोहब्बत लफ्जों में
करना जरुरी तो नहीं
आँखों से कहना और दिल से
समझना कम तो नही !!
Izhaar Shayari Hindi Mein – कट गई एहतियात-ए-इश्क़ में उम्र
कट गई एहतियात-ए-इश्क़ में उम्र
हम से इज़हार-ए-मुद्दआ न हुआ
Izhaar Shayari Hindi Mein – यूँ घुटनों पे इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?
यूँ
घुटनों पे
इज़हार-ऐ-मुहब्बत क्या होगा?
जब होना होगा,
सिर के बल होना होगा।
Izhaar Shayari Hindi Mein – इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल
इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल उनका,
ऐ दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का..
Izhaar Shayari Hindi Mein – किसी भी तरह वो इज़हार
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।
Izhaar Shayari Hindi Mein – तुमसे मैं इज़हार ए मोहब्बत
तुमसे मैं इज़हार ए मोहब्बत,
इसलिये भी नहीं करतें,
सुना है, बरसने के बाद,
बादलों की अहमियत नहीं रहती