वो न आयेगा हमें मालूम था उस शाम भी
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे
Tag: Intezaar Par Shayari
Intezaar Shayari Hindi Mein – ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता
ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा मैं…
इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा मैं…
Intezaar Shayari Hindi Mein – झुकी पलकों में बस इंतज़ार तेरा
झुकी पलकों में
बस इंतज़ार तेरा
बंद आँखों में भी
अब ख़्वाब तेरा
जिंदगी करदी
नाम तेरे
अब रूह भी तेरी
और मन भी तेरा !!
Intezaar Shayari Hindi Mein – इंतज़ार ऐ इश्क़ में बेचैनी
इंतज़ार ऐ इश्क़ में बेचैनी का आलम न पूछो…
हर आहट पर लगता है, वो आये हैं … वो आये हैं
Intezaar Shayari Hindi Mein – आँखें भी मेरी पलकों से
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक़्त आपको ही तो याद करती है,
जब तक देख न लें चेहरा आपका,
तब तक हर घडी आपका इंतज़ार करती है !!
Intezaar Shayari Hindi Mein – यूँ पलके बिछा कर तेरा
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है।
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …!!
Intezaar Shayari Hindi Mein – हमने खुदा के फरिश्ते से
हमने खुदा के फरिश्ते से पूछा,
कीमत क्या है इस दुनिया में प्यार की,
फरिश्ते ने हँस कर बोला….!
आँसू भरी आँखें और उम्र भर इंतज़ार की..!!
Intezaar Shayari Hindi Mein – इश्क़ में इंतज़ार की हद
इश्क़ में इंतज़ार की हद नहीं होती
बस सुबह कहीं होती शाम कहीं होती
Intezaar Shayari Hindi Mein – तोहमतों से रही रफ़ाक़त जो
तोहमतों से रही रफ़ाक़त जो अपनी बचपने से
अक्ल की दाढ़ का हमने कभी इंतज़ार न किया
Intezaar Shayari Hindi Mein – तुम आये हो न शब-ए-इन्तज़ार
तुम आये हो न शब-ए-इन्तज़ार गुज़री है
तलाश में है सहर बार बार गुज़री है