साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन…
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है..
Tag: Inkaar Hindi Status
Inkaar Shayari Hindi Mein – हमने तो माँगा ही नहीं
हमने तो माँगा ही नहीं अपनी चाहत का सिला तुझसे,
कि शायद इनकार की भी फ़ुर्सत ना हो तेरे पास
Inkaar Shayari Hindi Mein – ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ
ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन…
ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था…
Inkaar Shayari Hindi Mein – डर था कि इंकार ना
डर था कि इंकार ना कर दो, इसलिए मैं चुप था
अब जब तुमने बात छेड़ दी तो इकरार भी कर दो
Inkaar Shayari Hindi Mein – क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों
क़त्ल तो मेरा उसकी निगाहों ने ही किया था,
पर संविधान ने उन्हें हथियार मानने से इंकार कर दिया !!
Inkaar Shayari Hindi Mein – इक़रार और इंकार की कश्मकश
इक़रार और इंकार की कश्मकश में ,
फ़ना हो गयी जिंदगी ।
हाँ सुनने को हम तरस गए, ना उन्होंने की नहीं
Inkaar Shayari Hindi Mein – एक अजनबी से मुझे इतना
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है
शायद वोमेरी तकदीर मेनही
फिर भी हर मोड पर उसी का इन्तजार क्यों है
Inkaar Shayari Hindi Mein – इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है
इक़रार-ए-मोहब्बत तो बड़ी बात है लेकिन
इंकार-ए-मोहब्बत की अदा और ही कुछ है
Inkaar Shayari Hindi Mein – ये बात निराली दिले खुद्दार
ये बात निराली दिले खुद्दार करे है
तड़पे है मगर दर्द से इंकार करे है
Inkaar Shayari Hindi Mein – दीदार जो हुआ एक तिरछी
दीदार जो हुआ एक तिरछी निग़ाह से…!!!
क़दमो ने आगे चलने से इंकार कर दिया…!!!