जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों,
दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो..!!
Tag: hindi mein shero shayari
Aarzu Shayari Hindi Mein – ना कोई आहटे थी ना
ना कोई आहटे थी ना कोई साया था,
ऐसा क्यू लगा जैसे कोई आया था |
आरज़ू तुमको क्या पता मैं देता,
उसके खवाबो मे घर बसाया था |
Muskurana Shayari Hindi Mein – रूठे हुये को मनाना ज़िंदगी
रूठे हुये को मनाना ज़िंदगी है;
दूसरों को हँसाना ज़िंदगी है ;
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ;
सब कुछ हार कर मुस्कुराना भी ज़िंदगी है
Hasrat Shayari Hindi Mein – माना के अनमोल हो हसरत-ऐ-नायब
माना के अनमोल हो हसरत-ऐ-नायब हो तुम …!!
हम भी वो लोग हैं जो हर दहलीज़ पर नहीं मिलते …!!
Ajnabi Shayari Hindi Mein – हम तो यूँ अपनी ज़िन्दगी
हम तो यूँ अपनी ज़िन्दगी से मिले
अजनबी जैसे अजनबी से मिले
जिस तरह आप हम से मिलते हैं
आदमी यूँ न आदमी से मिले !!!!
Minnat Shayari Hindi Mein – मुझमें कितने राज़ हैं बतलाऊं
मुझमें कितने राज़ हैं बतलाऊं क्या ?
बंद एक मुद्दत से हूं खुल जाऊं क्या?
आजिज़ी,मिन्नत,खुशामद,इल्तिज़ा,
और मैं क्या-क्या करूं मर जाऊं क्या?
Khwab Shayari Hindi Mein – ना जाने वो कितने
ना जाने वो कितने नाराज़ है मुझसे
कल रात ख्वाब में भी मिलें तो बात नही की…
Vakt Shayari Hindi Mein – प्यार किया बदनाम हो गए
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए
Mother Shayari Hindi Mein – घर के चूल्हे को भरम
घर के चूल्हे को भरम है कि वो पालता है हमें,
प्यार तो माँ की हथेली से चुराती हैं.. रोटियाँ
Rukhsaar Shayari Hindi Mein – अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी
अब तुम आग़ोश-ए-तसव्वुर में भी आया न करो
मेरी आहों से ये रुख़सार न कुम्हला जायें
ढूँढती होगी तुम्हें रस में नहाई हुई रात
जाओ कलियाँ न कहीं सेज की मुरझा जायें